Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

केरल विधानसभा ने सर्वसम्मति से राज्य का नाम बदलकर 'केरलम' करने का प्रस्ताव पारित किया

केरल विधानसभा ने बुधवार को सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पास कर केंद्र से राज्य का नाम सभी भाषाओं में आधिकारिक तौर पर 'केरलम' करने का आग्रह किया गया।

ये प्रस्ताव मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने पेश किया था, जिन्होंने केंद्र सरकार से भारत के संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल सभी भाषाओं में राज्य का नाम बदलकर 'केरलम' करने का आग्रह किया था।

प्रस्ताव को कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ विपक्ष ने स्वीकार कर लिया, जिसने इसमें कोई संशोधन का सुझाव नहीं दिया।

इसके बाद, स्पीकर ए. एन. शमसीर ने हाथों के प्रदर्शन के आधार पर इसे विधानसभा में सर्वसम्मति से अपनाया गया घोषित किया गया।

संकल्प पेश करते हुए सीएम ने कहा कि राज्य को मलयालम में 'केरलम' कहा जाता था, लेकिन दूसरी भाषाओं में ये अभी भी केरल ही है।