Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर केजरीवाल ने लोगों को दी बधाई

आज देश का 500 सालों का इंतजार पूरा हुआ. अयोध्या में सोमवार को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान पूरा हो गया. अयोध्या में भव्य मंदिर में रामलला विराजमान हो गए. मंदिर परिसर पर भक्तों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वह गर्भगृह में साक्षी बनकर आपके सामने खड़े हैं. अब हमारे रामलला टेंट में नहीं रहेंगे. रामलला अब दिव्य मंदिर में रहेंगे.

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर में प्रतिष्ठा पर लोगों को शुभकामनाएं दी. केजरीवाल ने एक्स पर कर कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर में प्रतिष्ठापन के इस पवित्र अवसर पर आप सभी को हार्दिक बधाईयां और शुभकामनाएं. जय सिया राम. उन्होंने ट्वीटकर बताया है कि सोमवार को राम मंदिर उद्घाटन के मद्देनजर दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में आयोजित भंडारों और शोभायात्राओं में वह शामिल हुए थे. उन्होंने कहा कि दिल्ली के आम लोगों और बच्चों के साथ प्रभु श्री राम के आगमन का स्वागत किया. साथ ही दिल्ली के लोगों के हितों के लिए मंगलकामना की.