Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

करणी सेना अध्यक्ष के हत्यारे चंडीगढ़ से गिरफ्तार, पुलिस रेवाड़ी से कर रही थी आरोपितों का पीछा

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या करने वाले दो शूटर और एक उनके सहयोगी चंडीगढ़ से गिरफ्तार किए गए हैं। दिल्ली और राजस्थान की पुलिस में संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए शनिवार रात को सेक्टर 21 स्थित कमल रिसोर्ट से तीनों आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार होने वालों में रोहित राठौर, नितिन फौजी और उधम सिंह शामिल हैं। रोहित राठौर और नितिन फौजी शूटर हैं, जबकि उधम सिंह उनके सहयोगी है।

पुलिस टीम तीनों बदमाशों का रेवाड़ी से पीछा कर रही थी। तीनों बदमाश ट्रेन में बैठकर रेवाड़ी से पहले हिसार पहुंचे और उसके बाद हिसार से चंडीगढ़ आए। मोबाइल ट्रेस करके पुलिस लगातार इनका पीछा कर रही थी। जैसे ही तीनों बदमाश रिसोर्ट से बाहर निकले तो पुलिस टीम ने इनको दबोच लिया।