Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

Kangana Ranaut ने लव कुश रामलीला में किया रावण दहन, बनीं तीर छोड़ने वाली पहली महिला

दशहरे का त्योहार 24 अक्टूबर को देशभर में जोरशोर से मनाया गया। पूजापाठ के बाद शाम को जगह-जगह रावण दहन किया गया। दिल्ली में सबसे बड़ी लव कुश रामलीला में रावण दहन का आयोजन किया गया, जिसमें कंगना रनोट मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुईं।

खास बात यह रही कि तेजस एक्ट्रेस ने बाण छोड़कर रावण दहन कार्यक्रम का आगाज किया। इसके साथ ही कंगना ने अपने नाम एक रिकॉर्ड भी कर लिया। लव कुश रामीलाल के इतिहास में वो पहली महिला बन गयीं, जिनके हाथों रावण का दहन हुआ हो। कंगना ने श्रीराम के जयकारे भी लगाये।

कार्यक्रम में इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहे। इस दौरान एक घटना भी घटी। दरअलस, कंगना रनोट के रामलीला ग्राउंड में पहुंचने से पहले ही रावण का पुतला गिर पड़ा था, जिसके बाद कमेटी के लोगों ने पुतले को फिर से खड़ा किया और फिर उसका दहन किया गया।