Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

KKR की सीजन में पहली हार, CSK ने सात विकेट से हराया

आईपीएल 2024 में सोमवार को चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही इस सीजन में अब तक के सभी तीन मैच जीतने वाली केकेआर को पहली बार हार का स्वाद चखना पड़ा है। सीएसके ने टॉस जीत कर चेन्नई के एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। 

पहले बैटिंग करते हुए केकेआर की टीम नौ विकेट पर 137 रन ही बना सकी। कप्तान श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए। उन्होंने 32 बॉल का सामना किया। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से तुषार देशपांडे और रविंद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि मुस्तफिजुर रहमान ने दो और महीष ठीकशाना ने एक विकेट लिया। चेन्नई सुपर किंग्स ने 18 वें ओवर में तीन विकेट खोकर 138 रन का लक्ष्य पा लिया। सीएसके की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ ने 58 बॉल पर नाबाद 67 रन बनाए।