Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

जियो ने यूजर्स को दिया बड़ा तोहफा, नहीं कराना होगा अब से रिचार्ज, जानिए कैसे

जब भी सस्ते रिचार्ज प्लान्स की बात आती है तो सबसे पहले नाम रिलायंस जियो का ही आता है। जियो देश की नंबर एक टेलीकॉम कंपनी है और इसके पास सबसे ज्यादा यूजर्स हैं। कंपनी लॉन्च होने के बाद से अपने यूजर्स को सस्ते और किफायती प्लान्स प्रवाइड करा रही है। जियो के पास हर सेगमेंट के यूजर्स के लिए रिचार्ज प्लान्स मौजूद है आप चाहें तो मंथली प्लान्स ले सकते हैं और चाहें तो एनुअल प्लान्स ले सकते हैं। अगर आप बार बार रिचार्ज के झंझट से परेशान है तो आप जियो के किफायती और पैसा वसूल एनुअल प्लान्स चुन सकते हैं। 

जियो ने इस प्लान को हाल ही में अपने रिचार्ज प्लान्स के पोर्टफोलियों में जोड़ा है। अगर आप 2999 रुपये से अपना जियो नंबर रिचार्ज कराते हैं तो आपको इसमें पूरे एक साल यानी 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। यह प्लान उन लोगों के लिए बेहतर है जो ज्यादा डेटा चाहते हैं। इसमें यूजर्स को कुल 912.5GB डाटा मिलता है। यानी आप इस प्लान में हर दिन 2.5GB डाटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

अगर इस प्लान के दूसरे फायदे की बात करें तो इसमें यूजर्स को किसी भी नेटवर्क में एक साल तक फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग का ऑफर मिलता है। इसके साथ ही आपको डेली 100SMS की भी सुविधा मिलती है। कंपनी यूजर्स को इसमें जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो क्लाउड का भी सब्सक्रिप्शन देती है। आपको बता दें कि कंपनी इस प्लान में ग्राहकों को 21GB डाटा एक्स्ट्रा दे रही है।