Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

नौकरी गई बनी चोर, नोएडा की जस्सी के पास मिले 15 लैपटॉप

नोएडा की रहने वाली 26 वर्ष की एक युवती को बेंगलुरु पुलिस ने गिरफ्तार किया है, दरअसल, जस्सी  अग्रवाल नामक महिला पर चोरी के आरोप लगे और उन्हें पुलिस मे हिरासत में ले लिया। बता दें कि पुलिस ने उसके पास से 10 से 15 लैपटॉप भी बरामद किए जिनकी कीमत करीब 10 से 15 लाख रुपए है। मामला ये है कि जस्सी अग्रवाल नोएडा की रहने वाली थी और अपनी नौकरी के लिए बेंगुलरु आई थी। लेकिन कोरोना काल में उसकी नौकरी चली गई और वह चोरी करने लगी, वह पीजी से लैपटॉप और गेजेट्स चोरी करने लगी और होमटाउन की ब्लैक मार्केट में बेच दिया करती थी। जस्सी चुपचाप से पीजी और हॉस्टलों में खाली कमरों में घुस जाया करती थी और चोरी कर लेती थी। 

कैमरे में कैद हुई हरकत
वह इस तरह की घटना को अंजाम दे रही थी  ये कुछ दिन पहले ही पता चला और पुलिस तक जब शिकायत पहुंची तो चांज हुई। तो वहीं डीसीपी वाइटफील्ड ने  कहा कि जस्सी कई इलाकों में चोरी की वारदात को अंजाम दे रही थी, वह सीसीटीवी कैमरे में देखी गई, जस्सी फिलहाल पुलिस की हिरासत में है। उसकी गिरफ्तारी पीजी की एक निवासी के आधार पर हुई।