Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

जेपी नड्डा ने पद्मश्री विजेता डॉक्टर मुनीश्वर चंद्र डावर से की मुलाकात

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पद्मश्री पुरस्कार विजेता डॉ. मुनीश्वर चंद्र डावर से मुलाकात की। डॉ. एमसी डावर को चिकित्सा क्षेत्र में योगदान के लिए 2023 में पद्म श्री सम्मानित किया गया था। डॉ. एमसी डावर अपने क्लीनिक में जरूरतमंदों का सिर्फ 20 रुपये में इलाज करते हैं। 1972 से वह जरूरतमंद मरीजों का इलाज कर रहे हैं। तब उन्होंने दो रुपए में उनका इलाज शुरू किया था। मार्च 2022 में फीस बढ़ाकर सिर्फ 20 रुपये कर दी गई। डावर ने 1971 में भारत-पाक युद्ध के दौरान भी सेवा की थी।