Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

क्या सर्दियों में जूस पीना हेल्दी है? जानिए क्या है कहता है आयुर्वेद

आयुर्वेद के मुताबिक, सर्दियों में हमारा पाचनतंत्र कमजोर हो जाता है, औसे में जूस पीने से हमें पाचन संबंधी की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि, इसका मतलब ये नहीं है कि आप सर्दी के मौसम में बिल्कुल भी जूस न पिए. जूस पीने से शरीर में विटामिन्स और मिनरल्स की कमी को पूरा किया जा सकता है. इसके साथ ही यह इम्यूनिटी बूस्ट करने का काम करते हैं जिससे हम इस मौसम में सर्दी जुकाम से बचे रहते हैं.

जूस में चीनी की मात्रा अधइक होती है जिससे हमारे शरीर का शुगर लेवल बढ़ सकता है. इसलिए जिन लोगों को पहले से डायबिटीज की दिक्कत हो उन्हें इस मौसम में जूस पीन से बचना चाहिए. जूस की तासीर ठंडी होती है जिससे आप जल्दी बीमार पड़ सकते हैं. इसलिए भी सर्दियों में जूस पीने से मना किया जाता है. इस मौसम में ज्यादा जूस पीने से आपको सर्दी, जुकाम के साथ उल्टी और पेट दर्द की शिकायत भी हो सकती है. इसके साथ ही कुछ जूस ऐसे भी हैं जिनका सेवन आपको सर्दियों में जरूर करना चाहिए.

1. संतरे का जूस

संतरे के जूस में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाई जाती है, जो हमारे इम्यून सिस्टम को मजबूत करने का काम करता है. इसे रोज पीने से चेहरे पर नेचुरल ग्लो भी आता है. ये एंटईऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं जिससे हमें दिल की बीमारियों से लड़ने में सहायता मिलती है.

2. ABC juice(Apple, Beetroot, Carrot)

इस जूस में बीटा कैरोटीन की भरपूर मात्रा पाई जाती है. इस जूस में आयरन, कैल्शियम, पोटैशियम, मैग्निशियम और फोलेट पाए जाते हैं. इस जूस को रोजोना पीना से शरीर में होने वाले सूजन से आपको छुटकारा मिल सकता है.