Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

इंदौर: मोदी फ्री चाय रथ पर 11 बार 'राम' लिखने वाले को मुफ्त मिलेगी चाय

Indore: देशभर में लोग राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह को अलग अलग तरीके से मना रहे हैं। कहीं फ्री लड्डू तो कहीं मुफ्त टैटू बनाए जा रहे हैं। अब इस कड़ी में पेश है मध्य प्रदेश के इंदौर की फ्री चाय।  मध्य प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय फैन क्लब के सदस्यों ने 'मोदी मुफ्त चाय रथ' लॉन्च किया है जो 11 बार राम लिखने वाले को फ्री में चाय देता है। 

इस अभियान से जुड़े नगर निगम के सदस्य मनीष शर्मा ने बताया कि मोदी फ्री चाय रथ को शहर की प्रसिद्ध सड़कों पर ले जाया जाएगा। 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है। इसलिए हम 11 बार राम लिखने वाले लोगों को मुफ्त चाय देंगे।

उन्होंने कहा कि हम ये भी कहेंगे कि वे 22 जनवरी को भगवान राम की तस्वीर के सामने 11 मिट्टी के दीये जलाएं और उस दिन को दिवाली के रूप में मनाएं। अयोध्या में 22 जनवरी को हो रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पीएम मोदी समेत हजारों वीआईपी लोग शामिल होंगे।