Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

भारतीय मोबाइल फोन कंपनी लावा इंटरनेशनल का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल

Guinness World Record: घरेलू मोबाइल फोन कंपनी लावा इंटरनेशनल का नाम शुक्रवार को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है।

लावा इंटरनेशनल के अध्यक्ष और बिजनेस हेड सुनील रैना ने बताया, "ये गिनीज बुक्स ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड है जिसे सबसे प्रतिष्ठित रिकॉर्ड श्रेणी में गिना जाता है। भारतीय कंपनी के रूप में हमने ये रिकॉर्ड बनाया है और मोबाइल फोन के साथ तिरंगे की मोजैक बनाई है। इसे बनाने के लिए 1206 मोबाइल फोन एक्टिवेट किए गए। हमें वास्तव में गर्व है कि हमने भारतीयों और भारतीय कंपनी के रूप में ऐसा किया। हम रिकॉर्ड बनाकर वास्तव में खुश हैं। 2018 में एक चीनी कंपनी ने ये रिकॉर्ड बनाया था। हमें खुशी है कि एक चीनी कंपनी का रिकॉर्ड हमने तोड़ दिया।"

सुनील रैना ने नोएडा के एक मॉल में भारतीय ध्वज के आकार में स्मार्टफोन से बने सबसे बड़े मोजैक के गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से सर्टिफिकेट हासिल किया।

लावा इंटरनेशनल की मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसिंग नोएडा में है। 31 अगस्त 2021 तक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की उत्पादन क्षमता 42.52 मिलियन फीचर फोन हैंडसेट सालाना थी। काउंटरप्वाइंट रिसर्च के मुताबिक लावा ने जून 2023 तिमाही में सालाना आधार पर 53 फीसदी की इजाफा दर्ज किया है।