Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

Paris Olympics: पूल बी में भारत को मिली जगह, ग्रुप स्टेज में बेल्जियम और ऑस्ट्रेलिया से होगी भिड़ंत

New Delhi: भारतीय पुरुष हॉकी टीम को पेरिस ओलंपिक के पूल बी में रखा गया है। इसमें मौजूदा ओलंपिक चैंपियन और विश्व नंबर दो की टीम बेल्जियम, ओलंपिक रजत पदक विजेता ऑस्ट्रेलिया, रियो खेलों के स्वर्ण पदक विजेता अर्जेंटीना भी है। भारत ने पिछले साल एशियाई खेलों के फाइनल में जापान को 5-1 से हराकर और स्वर्ण पदक हासिल कर पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था।

इससे पहले, भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने प्रतिष्ठित ओलंपिक खेलों में आठ बार स्वर्ण पदक जीता था और 2020 के टोक्यो ओलंपिक में जर्मनी को 5-4 से हराकर ऐतिहासिक कांस्य पदक जीतने में सफल रही थी। भारत ने 41 साल बाद ये कामयाबी हासिल की थी। टोक्यो रजत पदक विजेता ऑस्ट्रेलिया और अर्जेंटीना दो ऐसी टीमें हैं, जिन्हें हराना भारतीय टीम के लिए मुश्किल होगा। आगामी ओलंपिक में ये टीमें आमने-सामने होंगी।

भारत वर्तमान में विश्व में नंबर एक नीदरलैंड और नंबर दो बेल्जियम के बाद तीसरे नंबर पर है। पूल ए में नीदरलैंड, स्पेन, जर्मनी, फ्रांस, ग्रेट ब्रिटेन और साउथ अफ्रीका को जगह मिली है। पेरिस ओलंपिक फ्रांस की राजधानी पेरिस में 26 जुलाई से 11 अगस्त तक होगा।