Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

मानव तस्करी के किस मामले में NIA ने 10 राज्यों में डाली रेड, 44 को किया अरेस्ट

मानव तस्करी के मामले में NIA ने पांच मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने 10 राज्यों में छापेमारी कर 44 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एनआईए के प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि मानव तस्करी नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए एनआईए ने बीएसएफ और राज्य पुलिस के साथ मिलकर 8 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 55 ठिकानों पर छापेमारी की. ये रेड त्रिपुरा, असम, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, हरियाणा, राजस्थान और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और पुडुचेरी में डाली गई है.