Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने पेपर लीक मुद्दे को तूल दिया, सत्ता में किया जनता से वादा

 
 पीएम मोदी ने जयपुर में विशाल रैली में गहलोत सरकार की जमकर आलोचना की। ये थे बीजेपी के सबसे बड़े चेहरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शब्द।प्रधानमंत्री का स्वागत भारी-भरकम माला से किया गया। लेकिन कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण था, महिला आरक्षण विधेयक पास होने पर बीजेपी की महिला नेताओं का प्रधानमंत्री को अभिनंदन। प्रधानमंत्री ने जोर दिया कि वे जो कहते हैं, वो करते हैं।


उन्होंने पेपर लीक मामले पर गहलोत सरकार की जमकर आलोचना की। उन्होंने जोर दिया कि बीजेपी सत्ता में आएगी तो इंसाफ करेगी। खास बात थी कि रैली के मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे प्रधानमंत्री के ठीक बगल में बैठी थीं। राज्य में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं।