Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

तेलंगाना में रेवंत रेड्डी ने 11 मंत्रियों के साथ ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, कैबिनेट में कोई मुस्लिम नहीं

तेलंगाना में कांग्रेस सरकार का गठन हो गया है. कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है और उनके साथ 11 मंत्री भी बनाए गए हैं. स्पीकर का पद गद्दम प्रसाद कुमार को सौंपा गया है. तेलंगाना में पहली बार किसी मुस्लिम को कैबिनेट में शामिल नहीं किया गया है जबकि केसीआर की सरकार में डिप्टी सीएम जैसा महत्वपूर्ण पद दिया गया था. राजस्व और गृह मंत्रालय जैसे विभाग की जिम्मेदारी बीआरएस सरकार में मोहम्मद महमूद अली संभाल रहे थे, लेकिन रेवंत सरकार में किसी भी मुस्लिम नेता को जगह नहीं मिल सकी है.

रेवंत रेड्डी के अगुवाई में 12 सदस्यीय कैबिनेट का गठन किया गया है. दलित समुदाय से आने वाले मल्लू भट्टी विक्रमार्क को डिप्टी सीएम बनाया गया है तो मंत्री बनने लेने वाले नेताओं में उत्तम कुमार रेड्डी, दामोदर राजा नरसिम्हा, कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी, दुल्ला श्रीधर बाबू, पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी, पूनम प्रबाकर, कोंडा सुरेखा, तुमाला नागेश्वर राव, अन्नसुइया सिथाका और जुपाली कृष्णा राव के नाम शामिल हैं. हालांकि, आगे और भी मंत्रियों की संख्या बढ़ाई जा सकती है.