Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

असम में राहुल गांधी को मंदिर जाने से रोका गया, धरने पर बैठे

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत असम की यात्रा कर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया है कि उन्हें नगांव के एक मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जा रहा. राहुल गांधी ने कहा है कि, ‘मुझे मंदिर जाने से रोका जा रहा है, मैं सिर्फ मंदिर में हाथ जोड़ना चाहता था’. मंदिर में जाने से रोके जाने के बाद राहुल गांधी धरने पर बैठ गए. उनके साथ कांग्रेस के अन्य नेता और समर्थक धरने पर बैठे.

राहुल गांधी ने मंदिर में जाने से रोके जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारियों से पूछा कि क्या अब यह प्रधानमंत्री मोदी तय करेंगे कि मंदिर में कौन जाएगा? हम कोई समस्या पैदा नहीं करना चाहते, केवल मंदिर में पूजा करना चाहते हैं.

कांग्रेस पार्टी की न्याय यात्रा अभी असम से गुजर रही है. आज राहुल गांधी असम के वैष्णव विद्वान श्रीमंत शंकरदेव के जन्मस्थान पर पूजा-अर्चना करने वाले थे. असम का बोरदोवा थान एक पवित्र स्थल है जो प्रदेश के नागांव जिले में है. यह श्रीमंत शंकरदेव का जन्मस्थान माना जाता है.