Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

अगर 5 साल में एक बार चुनाव हुए, तो सिलेंडर 5000 का और टमाटर 1500 रुपए में बिकेंगे- केजरीवाल

Arvind Kejriwal One Nation One Election: 'एक राष्‍ट्र एक चुनाव" को लेकर केंद्र सरकार ने पूर्व राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्‍यक्षता में आठ सदस्‍सीय कमेटी गठित की है। केंद्र सरकार की इस कवायद के बीच विपक्षी इंडिया गठबंधन में शामिल राजनीतिक दल एक के बाद एक मोदी सरकार पर हमला बोल रहे हैं। वहीं सोमवार को राजस्‍थान जहां पर इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं वहां चुनाव प्रचार करने पहुंचे दिल्‍ली मुख्‍यमंत्री और आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने One Nation One Election को लेकर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला।

क्या मिलेगा वन नेशन वन इलेक्शन से?
सोमवार को जयपुर में केजरीवाल ने कहां "मुझे दुख है कि नौ साल तक प्रधानमंत्री रहने के बाद भी, पीएम मोदी वन नेशन वन इलेक्‍शन पर वोट मांग रहे हैं। आम जनता को एक चुनाव हो या एक हजार चुनाव, उससे क्‍या लाभ होगा"? उन्‍होंने कहा अगर एक राष्ट्र 1000 चुनाव होते हैं, हमें इससे क्या लेना-देना, भाई साहब आपको इससे क्या मिलेगा?

तो 5 हजार में सिलेंडर और 1500 रुपये में टमाटर
केजरीवाल ने आगे कहा अगर पांच साल में एक बार चुनाव होगा तो सिलेंडर 5 हजार रुपये का मिलेगा। टमाटर 1500 रुपए में बिकेंगे। पांच साल बाद पीएम मोदी कहेंगे कि हमने 200 रुपये कम कर दिए। इसके साथ ही केजरीवाालने कहा मेरे हिसाब से देश में 20 चुनाव होने चाहिए, हर तीसरे महीने चुनाव होने चाहिए ताकि वो चेहरा दिखाने आएं।

एक मौका दीजिए सरकार मुफ्त बिजली देगी 
राजस्‍थान में चुनाव से पहले जयपुर आप संयोजक केजरीवाल ने कहा है कि मुझे पता चला कि यहां 7-8 घंटे की बिजली कटौती होती है। आपको भारी भरकम बिजली का बिल तो मिलता है लेकिन बिजली नहीं। उन्‍होंने कहा ऐसे पहले दिल्‍ली में भी आठ घंटे बिजली नहीं आती थी लेकिन हमारी सरकार में 24 घंटे बिजली आती है। अब वहां जनरेटर और इन्वर्टर की दुकानें बंद हैं। इसके साथ ही उन्‍होंने राजस्‍थान के लोगों से कहा हमें एक मौका दें, आपको भी 24 घंटे मुफ्त बिजली मिलेगी। हम हर महीने हर परिवार को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देंगे। |