Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

नीतीश को गठबंधन 'इंडिया' का पीएम चेहरा नहीं बनाया तो वे ग्रुप छोड़ देंगे, चिराग पासवान का दावा

Bihar News: एलजेपी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने मंगलवार को दावा किया कि अगर 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए नीतीश कुमार को पीएम पद का चेहरा नहीं बनाया गया तो वे गठबंधन 'इंडिया' छोड़ देंगे।

उन्होंने ये भी दावा किया कि बिहार में जल्द चुनाव होने की संभावना है। ये लोकसभा चुनाव के साथ होगा।

चिराग पासवान ने कहा, ''मुझे लगता है कि ये बिहार सरकार केवल 2024 के आम चुनाव तक रहेगी। नीतीश कुमार 2024 में गठबंधन 'इंडिया' का चेहरा बनने का लक्ष्य रख रहे हैं। लेकिन ऐसा नहीं होगा। मुंबई मीटिंग में सभी सोच रहे थे कि कम से कम उन्हें गठबंधन का संयोजक बनाया जाएगा लेकिन सीएम को गठबंधन 'इंडिया' में कोई पद नहीं मिला। ऐसे में अगर उन्हें 2024 के लिए चेहरा नहीं बनाया गया, जो उनका अंतिम लक्ष्य है, तो क्या वे गुट का हिस्सा बने रहेंगे? ये एक बड़ा सवाल है।ऐसी संभावना है कि वे गुट छोड़ सकते हैं और लोकसभा चुनाव के साथ बिहार में जल्द चुनाव करा सकते हैं।" 

चिराग पासवान ने कहा कि अगर चुनाव तय तारीख से पहले होते हैं तो उनकी पार्टी उसके लिए तैयार है।