Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

‘मुझे कुछ नहीं चाहिए, हम चाहते हैं सब एकजुट हों’, INDIA गठबंधन पर बोले नीतीश कुमार

विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के हाथों हार का सामना करने वाली विपक्षी पार्टियों की एकता पर सवाल खड़े हो रहे हैं. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में हारने के बाद INDIA गठबंधन का आगे का रास्ता क्या होगा, ये 17 दिसंबर को होने वाली बैठक में तय होगा. लेकिन उससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि मुझे कुछ नहीं चाहिए, हम चाहते हैं सब एकजुट हों.

नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा, हमको कुछ नहीं चाहिए. राज्य के हित में चाहता हूं बस. हम बस चाहते हैं कि सब एकजुट होकर लड़ें. नीतीश कुमार ने कहा, खबरें छप रही थी कि हम बैठक में नहीं जा रहे, हमारी तबीयत खराब थी. अगली बैठक होगी तो हम कहेंगे कि आगे की सभी चीजे तय कर ली जाए. मैंने शुरू से कहा है कि यह देश के हित में हैं, मेरी बातें उठती हैं, मैं साफ करना चाहता हूं कि मुझे कुछ नहीं चाहिए, मैंने काफी सेवा की है.