Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

ICC ने सचिन को वर्ल्डकप का ग्लोबल ब्रांड एम्बेस्डर बनाया, जाने सचिन ने क्या कहा

सचिन तेंदुलकर वनडे विश्व कप के ग्लोबल ब्रांड एंबेस्डर बनाए गए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी ICC ने मंगलवार को उन्हें यह सम्मान दिया। वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। सचिन तेंदुलकर यहां ट्रॉफी लेकर पहुंचेंगे। इसके बाद वर्ल्ड कप का आगाज होगा। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। दोनों टीम 2019 वर्ल्ड कप की विजेता और उपविजेता हैं।

ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने के बाद सचिन ने कहा कि, वर्ल्ड कप का मेरे दिल में खास जगह रहा है। 1987 में बॉल बॉय से लेकर 6 बार देश का प्रतिनिधित्व करना और 2011 का वर्ल्ड कप जीतना मेरे लिए सबसे गौरवपूर्ण पल रहा। भारत में हो रहे विश्व कप में 10 टीमें और इतने खिलाड़ी मजबूती से लड़ने वाले हैं। मैं इस टूर्नामेंट को लेकर उत्साहित हूं। मुझे उम्मीद है कि यह एडिशन बच्चों को खेलों में आने और देश का प्रतिनिधित्व करने की प्रेरणा देगा।