Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

गुजरात के सूरत में सौ घंटे के ‘ब्रेन डेड’ नवजात ने चार बच्चों को नई जिंदगी दी

गुजरात के सूरत शहर में 100 घंटे के ‘ब्रेन डेड’ नवजात के माता-पिता ने उसके अंगों को दान करने का फैसला किया जिससे चार शिशुओं को नया जीवन मिला। एक अंग दान फाउंडेशन ने रविवार को ये जानकारी दी। इस प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाने वाले गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) जीवनदीप ऑर्गन डोनेशन फाउंडेशन ने दावा किया कि शिशु देश का सबसे कम उम्र का अंगदाता है। 

फाउंडेशन के एक अधिकारी ने बताया कि जन्म के बाद शिशु को इनक्यूबेटर में रखा गया था क्योंकि उसके दिल की धड़कन कम थी और वो सांस नहीं ले रहा था। उन्होंने बताया कि 48 घंटे की निगरानी के बाद न्यूरोसर्जन को बच्चे की जांच करने के लिए भेजा गया जिसने शिशु को ‘ब्रेन डेड’ घोषित कर दिया। 

फाउंडेशन के प्रबंधन न्यासी विपुल तलविया ने बताया कि सलाह के बाद, शिशु के माता-पिता जरूरतमंद लोगों को नया जीवन देने के लिए अपने बेटे के अंगों को दान करने के लिए राजी हुए। 
उन्होंने कहा, ‘‘हाल ही में 18 अक्टूबर को पांच दिन के बच्चे के इसी तरह के मामले के बारे में बताए जाने के बाद बच्चे के माता-पिता अनूप और वंदना ठाकोर अपने ब्रेन डेड शिशु के अंग दान करने के लिए सहमत हुए, जो अब तक का सबसे कम उम्र का अंगदाता है।’’

उन्होंने बताया कि 23 अक्टूबर की शाम को जन्म के लगभग 100 घंटे बाद शुक्रवार की रात शिशु के दोनों गुर्दे,एक तिल्ली और कॉर्निया निकाली गईं।