Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

परफ्यूम कैसे छीन लेता है पिता बनने का सुख

खुद को महकाने के लिए हम तमाम महंगे परफ्यूम लगाते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आकर्षक डिब्बों में बंद परफ्यूम में जो केमिकल होता है, वो आपके लिए कितना खतरनाक हो सकता है. जी हां परफ्यूम पुरुषों का टेस्टोस्टेरोन हार्मोन पर बुरा असर डाल सकता है. आपको बता दें कि इसी साल जून में इससे जुड़ी एक स्टडी पर चर्चा भी हुई. जिसके मुताबिक परफ्यूम, एयर फ्रेशनेस और डिटर्जेंट में आमतौर पर इस्तेमाल होने वाला फ्थेलेट्स महिलाओं में भी हार्मोनल असुंतलन पैदा कर सकता है.

अमेरिका के शिकागो में ENDO 2023 में प्रस्तावित की गई एक स्टडी के मुताबिक, फ्थेलेट्स टेस्टोस्टेरोन हार्मोन का संतुलन बिगाड़ सकता है. इससे मेल रिप्रोडक्टिव हेल्थ पर बुरा असर पड़ता है. इसके अलावा, इनमें कई सिंथेटिक चीजों को मिलाया जाता है. दिल्ली सफदरजंग अस्पताल में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर दीपक कुमार सुमन का कहना है कि फ्थेलेट्स केमिकल अगर शरीर में बढ़ जाता है तो ये इनफर्टिलिटी के खतरे को बढ़ा सकता है. हालांकि, इसको लेकर कई रिसर्च हो रही है. इसलिए किसी निष्कर्ष पर आना जल्दबाजी होगी.

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, त्वचा से इन रसायनों के संपर्क होते ही आपको भी जलन महसूस होती होगी. कुछ रसायन इतने खतरनाक होते हैं जिनके कारण आपको त्वचा पर चकत्तेऔर कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां हो सकती हैं.