Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

दिल्ली में भारी बारिश का अलर्ट, 7 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली एनसीआर में अभी तक सिर्फ कड़ाके की ठंड पड़ रही थी लेकिन 31 जनवरी से मौसम ने करवट ले ली है. बुधवार की शाम राजधानी के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश हुई. झमाझम बारिश ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है. दिल्ली के लोग जहां उम्मीद कर रहे थे कि फरवरी में ठंड कम होगी वहीं बारिश ने लोगों के अरमानों पर पानी फेर दिया है.

मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिन बारिश की संभावना है. विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में हल्की बारिश और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान लगाया गया है. आईएमडी के मुताबिक इस दौरान दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान है.