Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

Gyanvapi: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ज्ञानवापी मामले पर सुनाया फैसला, मुस्लिम पक्ष ने किया सुप्रीम कोर्ट का रुख

Gyanvapi:  इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आज ज्ञानवापी सर्वे मामले पर अपना फैसला सुनाया है, जिसके तहत ज्ञानवापी में ASI का सर्वे जारी रहेगा। इसके साथ ही मुस्लिम पक्ष अब इस फैसले के खिलाफ सु सुप्रीम कोर्ट में अपील करेगा।

वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद मामले पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फैसला सुनते हुए एएसआई को सर्वे को हरी झंडी दे दी है, लेकिन इस फैसले से मुस्लिम पक्ष को झटका जरूर लगा है। हाईकोर्ट के इस फैसले के खिलाफ मुस्लिम पक्ष ज्ञानवापी सर्वे पर सुप्रीम कोर्ट का रुख करेगा,

इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर ने ASI सर्वे पर फैसला सुना दिया है, ज्ञानवापी मस्जिद पर एएसआई का सर्वे जारी रहेगा। बता दें कि वाराणसी कोर्ट ने इससे पहले ASI सर्वे के आदेश जारी हुए थे, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने सर्वे पर रोक लगा दी थी। जिसके बाद आज इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फैसला सुना दिया है।

जानकारी के अनुसार मुस्लिम पक्ष ज्ञानवापी सर्वे पर हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील करेगा, बता दें कि हाईकोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज कर दी है, याचिका में मस्जिद के ढांचे को नुकसान होने की बात कहते हुए सर्वे पर रोक लगाने की मांग की थी। जिसके बाद कोर्ट में ASI की दलील थी कि सर्वे से ढांचे को नुकसान नहीं होगा।

Gyanvapi: वहीं मुस्लिम पक्ष को सर्वे से ढांचे के नुकसान की आशंका है, जिस कारण इस मामले पर अब मुस्लिम पक्ष सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में जुट गया है। कहा जा रहा है कि मुस्लिम पक्ष एक से दो दिन के अंदर ही सुप्रीम कोर्ट का रुख कर सकता है।