Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

गोल्डी बराड़ की अमेरिका में नहीं हुई हत्या तो फिर कैसे उड़ी ये अफवाह

पिछले रोज खबर सामने आई थी कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड और भारत का मोस्ट वॉन्टेड आतंकी गोल्डी बराड़ मारा गया है. इसी बीच अब पता चला है कि हत्या तो हुई है, लेकिन गोल्डी बराड़ की नहीं. बल्कि, हूबहू उसी की तरह दिखने वाले अन्य शख्स की. जो कि मूल रूप से अफ्रीका का रहने वाला था. सूत्रों के हवाले से पता चला है कि जब उस शख्स की हत्या हुई तो वहां से गुजर रहे एक पंजाबी शख्स ने समझ लिया कि ये गोल्डी बराड़ है, जिसका कत्ल हुआ है. फिर उसने अफवाह फैला दी कि गोल्डी बराड़ की हत्या हो गई है.