Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

ड्रग्स केस में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को गुजरात पुलिस ने हिरासत में लिया, फ्लाइट से गुजरात रवाना

Gujarat Police: लारेंस बिश्नोई का पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आने पर गुजरात पुलिस ने उसे पंजाब की भटिंडा जेल से कस्टडी में ले लिया है. गुजरात पुलिस कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई को एक बार फिर पंजाब जेल से गुजरात लेकर जा रही है. फ्लाइट से बिश्नोई को गुजरात ले जाया गया है. 

194 करोड़ का ड्रग्स बरामद
दरअसल, लारेंस बिश्नोई पर एनडीपीएस (NDPS) और यूएपीए (UAPA) का केस दर्ज है. गुजरात पुलिस का आरोप है कि लारेंस बिश्नोई ने पाकिस्तान से समुंदर के रास्ते जहाज से बड़ी मात्रा में ड्रग्स मंगवाया था. जिसकी कीमत लगभग 194 करोड़ रूपये आंकी गई थी. जिसे कॉस्ट गार्ड और गुजरात एटीएस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में पकड़ा था. दरअसल साल 2022 में गुजरात एटीएस और कॉस्ट गार्ड ने ज्वाइंट ऑपरेशन में पाकिस्तान से आ रही "AL- TAYYASA" बोट को जब्त किया था। बोट में सवार 6 पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया था।

बोट से तकरीबन 34 किलो हेरोइन पकड़ी गई थी जिसकी इंटरनेशनल मार्केट में कीमत लगभग 194 करोड़ थी. गिरफ्तार पाकिस्तानियों में से एक आरोपी अब्दुल्ला ने पूछताछ में खुलासा किया था कि बरामद ड्रग लारेंस बिश्नोई के कहने पर पाकिस्तान से लाई जा रही थी. पहले इसी केस में NDSP का केस दर्ज किया गया था लेकिन अब गुजरात पुलिस ने UAPA का सेक्शन भी लगाया है. बुधवार को पंजाब की भटिंडा जेल से बिश्नोई को गुजरात पुलिस ने कस्टडी में लिया और फ्लाइट से गुजरात लेकर गई.