Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

अटल सरकार को एक वोट से गिराने वाले गमांग थामेंगे कांग्रेस का हाथ

ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री गिरधर गमांग बुधवार को कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. उनकी पत्नी पूर्व सांसद हेमा गमांग भी कांग्रेस में शामिल होंगी. गिरधर गमांग उड़ीसा में कांग्रेस के बड़े नेता हुआ करते थे. साल 1998 में कांग्रेस से मुख्यमंत्री बने थे. बाद में भाजपा में शामिल हुए. 2023 में भाजपा से इस्तीफा देने के बाद एक बार फिर आज कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. गिरधर गमांग ने 1999 में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार गिराने में बड़ी भूमिका निभाई थी. मुख्यमंत्री रहते हुए संसद में वाजपेयी की सरकार के खिलाफ वोट दिया था और इस एक वोट से 13 महीने की अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार गिर गई थी.

सूत्रों के अनुसार 2015 में कांग्रेस छोड़ने वाले 80 वर्षीय ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री गिरिधर गमांग के अपनी पत्नी और बेटे के साथ फिर से कांग्रेस में शामिल होने की उम्मीद है.