Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

2023 से 2047 तक आजादी का अमृतकाल, देश के हर कोने का विकास करेंगे: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री ने अपने गुजरात दौरे के दूसरे दिन रविवार को अहमदाबाद में आयोजित तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में जनता को संबोधित किया। गृह मंत्री के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद थे।

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "15 अगस्त 2023 को आजादी का अमृत महोत्सव समाप्त हो रहा है परंतु इसके साथ ही मोदी जी ने कहा है, 15 अगस्त 2023 से लेकर 15 अगस्त 2047 तक आजादी का अमृतकाल मनाएंगे और आजादी के 75 साल से 100 साल की यात्रा इस देश को हर क्षेत्र के लिए महान बनाने के लिए हम जियेंगे हर क्षेत्र के अंदर नंबर वन बनाने के लिए।"

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आजादी के 75 साल से लेकर आजादी के 100 साल के सफर में देश को हर क्षेत्र में नंबर वन बनाने के लिए जिएंगे।

गृह मंत्री अमित शाह ने देश भर के लोगों से कहा मैं देश भर के सभी लोगों से भाइयों और बहनों को समस्त गुजरात की जनता को सभी देशवासियों से अपील करता हूं कि 13 अगस्त से 15 अगस्त अपने घर पर तिरंगा लहराइए और अपनी सेल्फी को ऑनलाइन अपलोड करिए। आपका ये फोटो आपका तिरंगा लहराने का काम इस देश को महान बनाने के अभियान में देखते देखते परिवर्तित होगा।"

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ''तिरंगा फहराने का आपका प्रयास इस देश को महान बनाने का आंदोलन बनेगा।''