Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

राजीव गांधी हत्याकांड में रिहा हुए श्रीलंका के तीनों नागरिक

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्याकांड में रिहा किए गए मुरुगन, रॉबर्ट पायस और जयकुमार बुधवार को श्रीलंका के लिए रवाना हो गए। ये तीनों तिरुचि केंद्रीय जेल के पास विशेष शिविर में बंद थे। तीनों को भारी सुरक्षा के बीच चेन्नई ले जाया गया, जहां से वे श्रीलंका के लिए रवाना हो गए। तमिलनाडु सरकार ने पहले मद्रास हाई कोर्ट को बताया था कि चेन्नई में श्रीलंका डिप्टी हाई कमीशन ने रिहा किए गए दोषियों को अस्थायी यात्रा दस्तावेज जारी किए थे। मामले में दोषी ठहराए गए एक दूसरे श्रीलंकाई नागरिक संथन की हाल ही में मौत हो गई थी। इस मामले में जिन बाकी लोगों को दोषी ठहराया गया और बाद में रिहा कर दिया गया उनके नाम हैं- पेरारिवलन, रविचंद्रन और नलिनी। ये सभी भारतीय हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने नवंबर 2022 में राजीव गांधी हत्याकांड में शामिल छह दोषियों की रिहाई का आदेश दिया था। ये सभी पूर्व पीएम राजीव गांधी की हत्या के केस में उम्रकैद की सजा काट रहे थे। राजीव को 1991 में तमिलनाडु के श्रीपेरुमबुदुर में एक चुनावी रैली के दौरान बम से उड़ा दिया गया था, जिसमें उनकी मौत हो गई थी। कोर्ट ने माना था कि सभी दोषियों ने 30 साल से ज्यादा का वक्त जेल में काटा है और सजा के दौरान उनका बर्ताव ठीक था।