Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक वोले 4-5 कुर्ते पायजामे के सिवा कुछ नहीं मिलेगा

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल के यहां सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) की रेड तब पड़ रही है जब वो अस्पताल में भर्ती हैं. सीबीआई की छापेमारी को लेकर मलिक ने कहा कि मैं किसान का बेटा हूं, इन छापों से घबराऊंगा नहीं. उन्होंने कहा कि पिछले 3-4 दिनों से मैं बीमार हूं और अस्पताल में भर्ती हूं. इसके बावजूद मेरे घर में छापे डलवाएं जा रहे हैं. मेरे पास 4-5 कुर्ते पायजामे के सिवा कुछ नहीं मिलेगा.

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल मलिक ने कहा कि मेरे ड्राईवर, मेरे साहयक के ऊपर भी छापे मारकर उनको बेवजह परेशान किया जा रहा है. मैं किसान का बेटा हूं, इन छापों से घबराऊंगा नहीं. मैं किसानों के साथ हूं. बता दें कि CBI की टीम मलिक के घर सहित 30 अन्य ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. दरअसल, मलिक के घर जिन मामलों में रेड डाली जा रही है, वह मामला कीरू हाइड्रो प्रोजेक्ट से जुड़ा है.