Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

कोहरे ने बिगाड़ी ट्रेनों की चाल, उड़ानों पर भी असर

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. पारा रात के समय 10 डिग्री से नीचे बना हुआ है. साथ ही साथ घने कोहरे की वजह से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई ट्रेनें और फ्लाइट्स देरी से चल रही हैं, जिसकी वजह से यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. सर्दी से अगले कुछ दिनों तक लोगों को राहत मिलते हुए दिखाई नहीं दे रही है.

हालांकि मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भविष्यवाणी की है कि 30 दिसंबर तक उत्तर भारतीय राज्यों में घने से बहुत घना कोहरा जारी रहने वाला है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कुछ हिस्सों में ज्यादा ठंड पड़ने का अनुमान लगाया गया है. हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि नए साल से कोहरे में थोड़ी राहत मिलना शुरू हो जाएगी, लेकिन दो जनवरी तक स्थिति सामान्य नहीं होने वाली है.