Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

पहले चीन को भगाओ फिर अखंड भारत की बात करना, मोहन भागवत के 'अखंड भारत' वाले बयान पर प्रियांक खड़गे

कर्नाटक के कैबिनेट मंत्री प्रियांक खड़गे ने गुरुवार को कहा कि आरएसएस-बीजेपी को पहले चीन को हमारी सीमा से भगाना चाहिए और फिर अखंड भारत की बात करनी चाहिए।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने बुधवार को कहा कि हमारे समाज में भेदभाव मौजूद है और जब तक असमानता बनी रहेगी तब तक आरक्षण जारी रहना चाहिए।

उन्होंने ये भी कहा कि 'अखंड भारत' आज के युवाओं के बूढ़े होने से पहले एक वास्तविकता बन जाएगा, क्योंकि 1947 में भारत से अलग हुए लोगों को अब लग रहा है कि उन्होंने गलती की है।

इस बयान पर प्रियांक खड़गे ने कहा, "हम नौ साल से एक ही बात सुन रहे हैं कि हमारे पास सबसे शक्तिशाली प्रधानमंत्री थे जो 70 साल में नहीं हुआ वह वे करेंगे। उन्होंने क्या हासिल किया?, पिछले 70 साल में हमने चीन को हमारी एक इंच जमीन पर बिना युद्ध किए एक भी कदम नहीं रखने दिया।"