Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

मुंबई: रिहायशी इमारत में आग लगी, छह लोगों की मौत, 40 घायल

मुंबई के गोरेगांव इलाके में शुक्रवार तड़के एक आवासीय इमारत में आग लगने से दो नाबालिगों सहित छह लोगों की मौत हो गई और 40 लोग घायल हो गए। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि गोरेगांव पश्चिम के आजाद नगर इलाके की जय भवानी इमारत में तड़के करीब तीन बजे आग लग गई।

अधिकारी ने बताया कि आग से प्रभावित लोगों को जोगेश्वरी के ट्रॉमा सेंटर और जुहू के कूपर अस्पताल ले जाया गया। इनमें से दो नाबालिगों और दो महिलाओं सहित छह लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि कई लोगों का दोनों अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड को करीब चार घंटे का समय लगा। बीएमसी के अधिकारी ने बताया कि अभियान में दमकल की आठ से ज्यादा गाड़ियों और अन्य अग्निशमन उपकरणों का इस्तेमाल किया गया।