Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

समन्वय, करुणा और संयम का व्रत और तप अपनाना होगा ताकि भारत विश्वगुरू बनेः

500 साल पुराना इंतजार आखिर आज खत्म हो गया… अयोध्या के राम मंदिर में आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई. समारोह में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत सहित कई दिग्गज नेताओं की मौजूदगी रही. इस मौके पर मोहन भागवन ने कहा कि भगवान राम से प्रेरणा लेने की जरूरत है. भगवान राम 14 साल वनवास पर रहे. लेकिन, दुनिया के कलह को मिटाकर वापस अयोध्या लौटे. हमें भी सारे कलह को विदाई देनी होगी. छोटे-मोटे झगड़ों से दूर रहना होगा.

मोहन भागवत ने कहा कि हम साथ चलेंगे तो उसमें सहमति होनी चाहिए. वाणी, मन और वचन से एक होंगे और मिल के चलेंगे, तभी देश को विश्व गुरू बना पाएंगे. यह तपस्या हम सबको करना है. 500 सालों तक आज के इस (रामलला की प्राण प्रतिष्ठा) आनंद को पाने के लिए अनेक पीढ़ियों ने अपना खून और पसीना बहाया है. उन सभी के प्रति हमारे मन में कृतज्ञता है. जिस धर्म स्थापना के लिए राम का अवतार हुआ था, उनके संकल्पों को अपने जीवन में उतारना होगा. रामलला हमें प्रेरणा देने के लिए आए हैं.