Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

तमिलनाडु में किसानों ने किया 'रेल रोको प्रदर्शन', कर्नाटक से कावेरी का पानी छोड़े जाने की मांग

तमिलनाडु के किसानों ने कर्नाटक से अपने हिस्से का कावेरी जल तुरंत रिलीज करने की मांग को लेकर मंगलवार को तंजावुर में रेल रोको प्रदर्शन किया। सोमवार को कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण ने कर्नाटक सरकार को अगले 15 दिनों तक तमिलनाडु को 5,000 क्यूसेक पानी जारी रखने का निर्देश दिया।

किसानों के संगठन तमिलनाडु कावेरी विवसायिगल संगम ने कहा कहा, "कर्नाटक सरकार हमारे हिस्से का पानी नहीं दे रही है, वे इसे पूरी तरह से अपने कृषि उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। तमिलनाडु में 15 लाख एकड़ में खेती शुरू करने के लिए हमें अपने हिस्से का कावेरी जल चाहिए।" 

कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार के उस बयान के बाद तमिलनाडु में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि कर्नाटक कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट जाएगा।