Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

गलवान के बाद भी LAC पर हुईं झड़पें, भारतीय जवानों ने चीनियों को सिखाया सबक

भारत और चीनी सैनिकों के बीच एलएसी (LAC) पर झड़प की और घटनाएं सामने आईं हैं. इन झड़पों का जिक्र जवानों को दिए गए गैलेंट्री अवार्ड में किया गया है. ये घटनाएं सितंबर 2021 और नवंबर 2022 के बीच घटित हुई थी. दरअसल, पिछले हफ्ते सेना के वेस्टर्न कमांड द्वारा एक अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया था.

इस समारोह में जवानों को गैलेंट्री अवार्ड दिया गया, जिसमें इस बात का जिक्र किया गया था कि कैसे भारतीय सैनिकों ने चीनी सैनिकों को मुंहतोड़ जवाब दिया. वेस्टर्न कमांड ने 13 जनवरी को हुए इस कार्यक्रम का वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था. इस वीडियो में गैलेंट्री अवार्ड पर टिप्पणी की गई थी. हालांकि, इस वीडियो को सोमवार को डिएक्टीवेट कर दिया गया.