Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

एएपी नेता आतिशी को चुनाव आयोग ने कारण बताओ नोटिस भेजा

चुनाव आयोग ने दिल्ली की मंत्री और एएपी नेता आतिशी को कारण बताओ नोटिस जारी किया। उन्होंने उनके बीजेपी पर दिए गए बयान पर जवाब मांगा है। बता दें कि कुछ दिन पहले आतिशी ने अपने बयान में कहा था कि उन्हें बीजेपी में शामिल होने का ऑफर आया था। चुनाव आयोग के जारी नोटिस में कहा गया है, "वे दिल्ली सरकार में मंत्री हैं और एक राष्ट्रीय पार्टी की नेता हैं। मतदाता सार्वजनिक मंच से अपने नेताओं की कही गई बातों पर विश्वास करते हैं। 

पोल पैनल ने कहा कि उसे उम्मीद है कि एएपी नेता के दिए गए बयानों का "फैक्चुअल आधार" होना चाहिए और क्योंकि दिए गए बयानों की सत्यता पर विवाद हुआ है, इसलिए उन्हें फैक्ट्स के साथ अपने दिए गए बयान का जवाब देना चाहिए। एएपी नेता आतिशी को सोमवार दोपहर 12 बजे तक जवाब देने को कहा गया है।