Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

रोड शो और जनसभा से जनता को साधने की होगी कोशिश

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी जोर शोर से तैयारियों में जुट गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सत्ता पर काबिज होने के लिए पार्टी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती. पीएम मोदी ने इस बार बीजेपी के लिए 370 तो वहीं एनडीए के लिए 400 पार का लक्ष्य रखा है. अपने इस लक्ष्य को पाने के लिए पार्टी हर मुमकिन कोशिश कर रही है. चुनाव प्रचार की कमान खुद प्रधानमंत्री ने संभाली है.

बीजेपी लोकसभा चुनाव में दक्षिण को फतह करने की कोशिश में जुटी हुई है. यही वजह है कि पिछले कुछ दिनों से पीएम नरेंद्र मोदी दक्षिण के राज्यों पर काफी फोकस कर रहे हैं और लगातार के राज्यों का दौरा कर रहे हैं. सोमवार 18 मार्च को पीएम मोदी तेलंगाना के जगतियाल और शिवमोग्गा रैली करेंगे. इस दौरान वो जनता को संबोधित करेंगे. इसके बाद पीएम शाम को कोयंबटूर जाएंगे और वहां रोड शो करेंगे. पीएम का कहना है कि तेलंगाना हो, कर्नाटक हो या तमिलनाडु हर तरफ एनडीए के पक्ष में माहौल है.