Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

EVM ट्रांसपेरेंट और ईमानदार चुनावी प्रक्रिया का हिस्सा हैं: एस. जयशंकर

S Jaishankar: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बुधवार को कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की शुरूआत ट्रांसपेरेंट और ईमानदार चुनावी प्रक्रिया का हिस्सा है। उन्होंने आगे कहा कि, "भारतीय संविधान, विविधता और एकता का प्रतीक है। ये एक ऐसे राष्ट्र का निर्माण करने वाले संस्थापकों के भरोसे का सुबूत है, जहां हर नागरिक को उसका बैकग्राउंड देखे बिना, बराबर अधिकार और मौके मिलते हैं।"

"18 साल के युवाओं को वोटिंग का अधिकार देने का मतलब है कि हम मानते हैं कि भविष्य हमारे युवाओं का है। उनकी आवाज किसी भी लोकतांत्रिक बातचीत का महत्वपूर्ण हिस्सा है। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की शुरूआत पारदर्शिता और लोकतांत्रिक प्रक्रिया की पवित्रता के प्रति हमारे कमिटमेंट का प्रमाण है। ये बदलाव न केवल आधुनिक लोकतंत्र के सिद्धांतों के अनुसार है, बल्कि ज्यादा से ज्यादा नागरिकों की भागीदारी भी कराता है, खासकर युवाओं के बीच जो हमारी लोकतांत्रिक विरासत की जिम्मेदारियां संभालेंगे।"