Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप के खिलाफ ईडी की कार्रवाई, जब्त की पांच करोड़ रुपये की नकदी

छत्तीसगढ़: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ में लगभग पांच करोड़ रुपये की नकदी जब्त की। आधिकारिक सूत्रों ने दावा किया कि ये रकम महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप के ऑपरेशंस से जुड़ा हुआ है।

उन्होंने बताया कि राजधानी रायपुर के एक होटल में खड़ी एसयूवी से करीब 3.12 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए जबकि भिल्लई में एक घर से 1.80 करोड़ रुपये बरामद किए गए। ईडी ने एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है, जो कथित तौर पर पैसे देने के लिए संयुक्त अरब अमीरात से भारत आया था।

गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का बयान धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दर्ज किया जा रहा है। एजेंसी को शक है कि ये नकदी महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप के ऑपरेशंस से जुड़ी हुई है, जिसकी वो पीएमएलए के तहत जांच कर रही है।

ईडी ने हाल ही में महादेव ऐप मामले में एक चार्जशीट दायर की थी, जिसमें महादेव बुक ऐप के मुख्य प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल सहित कुल 14 आरोपियों को नामजद किया गया था।