Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

के. कविता की वकील ललिता रेड्डी: कोर्ट ने बढ़ाई तीन दिनों की हिरासत

बीआरएस नेता के. कविता की वकील ललिता रेड्डी ने कहा कि ईडी ने कविता को पांच दिन की हिरासत की मांग करते हुए अदालत में पेश किया, लेकिन अदालत ने 26 मार्च तक सिर्फ तीन दिन की हिरासत इजाजत दी है।

आज(शनिवार) कविता को अदालत के सामने पेश किया गया है। ईडी ने पांच दिन की हिरासत की मांग करते हुए एक याचिका दायर की थी लेकिन अदालत ने केवल तीन दिन की हिरासत दी है।

ये पूछे जाने पर कि क्या ईडी बीआरएस नेता से जुड़े लोगों से पूछताछ करेगी तो इस पर रेड्डी ने कहा कि एजेंसी कविता के व्यावसायिक  डिटेल  मांग रही है।

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने शनिवार को दिल्ली उत्पाद शुल्क घोटाला मामले में गिरफ्तार कविता की ईडी हिरासत तीन दिन के लिए 26 मार्च तक बढ़ा दी।