Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

शीत लहर से दिल्ली समेत इन राज्यों में और गिरेगा पारा

उत्तर भारत के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. दिल्ली, यूपी, बिहार और पंजाब के तापमान में गिरावट देखी जा रही है. मंगलवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान 23 डिग्री के आसपास रहा. बढ़ती ठंड के बीच दिल्ली में वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में है. दिल्ली के कई इलाकों में AQI लेवल 300 के आसपास रहा है. पहाड़ी राज्यों हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में बर्फबारी हो रही है. बारिश के चलते तमिलनाडु में 10 लोगों की मौत हो गई.

उत्तराखंड के बद्रीनाथ, केदारनाथ, पिथौरागढ़, औली और अन्य स्थानों जैसे ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी के बाद कई मैदानी इलाकों में शीत लहर चल रही है. मंगलवार को नैनीताल में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि मसूरी में पारा 5 डिग्री तक लुढ़क गया.