Breaking News

स्वाति मालीवाल से मारपीट के आरोपी विभव को कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा     |   राजस्थान के चूरू में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 50 डिग्री के पार पहुंचा तापमान     |   घबराए हुए लोग हमें शहजादा बोल रहे: वाराणसी में बोले अखिलेश यादव     |   मालीवाल मारपीट केस: विभव कुमार की पुलिस कस्टडी पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा     |   लखनऊ: रिटायर्ड IAS की पत्नी की हत्या मामले में तीन लोग गिरफ्तार     |  

दस दिनों की पुलिस कस्टडी में डोमिनिक मार्टिन, इंटरनेशनल कनेक्शन और फंडिंग को लेकर पूछताछ

केरल में हुए आईईडी ब्लास्ट के मुख्य आरोपी डॉमिनिक मार्टिन को दस दिनों की पुलिस कस्टडी में भेजा गया है। बम विस्फोट मामले में एक मात्र आरोपी मार्टिन को सोमवार को अदालत ने पुलिस कस्टडी में भेजने का फैसला सुनाया। प्रधान सत्र न्यायालय के न्यायाधीश हनी एम वर्गीस ने डोमिनिक मार्टिन की 10 दिन की हिरासत की पुलिस की याचिका स्वीकार कर ली।

एर्नाकुलम जिले के कलामासेरी स्थित एक कन्वेंशन सेंटर में हुए तीन बम धमाकों की जिम्मेदारी लेने वाले डोमिनिक मार्टिन ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था। यह तीनों बम धमाके रविवार सुबह 9 बजे हुए। जानकारी के मुताबिक, बम धमाके के समय कन्वेंशन सेंटर में कम से कम ईसाई संप्रदाय से ताल्लुक रखने वाले 2000 से अधिक लोग मौजूद थे। इस बम धमाके में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, पचास से अधिक लोग घायल हो गए।

पुलिस ने कहा कि उन्हें उसकी आय के स्रोतों, इंटरेनशनल कनेक्शन और बम धमाकों से जुड़े अन्य मामले में जानकारी जुटाने के लिए की मार्टिन से पूछताछ की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी कहा कि सबूतों के आगे संग्रह के लिए आरोपियों को कुछ निश्चित स्थानों पर ले जाया जाना चाहिए।