Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

दिल्ली सेवा विधेयक हमारे देश की संघीय व्यवस्था से छेड़छाड़- शशि थरूर

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने दिल्ली सेवा विधेयक पर मंगलवार को कहा कि सरकार देश की संघीय व्यवस्था से छेड़छाड़ कर रही है। थरूर ने कहा कि ये बिल पेश नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि अविश्वास प्रस्ताव अभी भी संसद में लंबित है।

शशि थरूर ने कहा, "ये ऐसे समय में पेश किया जा रहा है जब अविश्वास प्रस्ताव लंबित है। इसलिए ये कार्रवाई अपने आप में संदिग्ध संवैधानिकता वाली है।" दिल्ली सेवा विधेयक मंगलवार को लोकसभा में पेश करने के लिए सूचीबद्ध है।

मंगलवार की संशोधित कार्य सूची के अनुसार गृह मंत्री अमित शाह विधेयक पेश करेंगे जबकि उनके डिप्टी नित्यानंद राय अध्यादेश जारी कर "तत्काल कानून" लाने के कारणों पर  बयान देंगे।