Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

दिल्ली पुलिस ने मेटा को लिखा पत्र, आरोपियों के डिलीट फेसबुक का मांगा विवरण

दिल्ली पुलिस ने संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले में गिरफ्तार छह आरोपियों के सोशल मीडिया अकाउंट और अब हटाए गए फेसबुक पेज 'भगत सिंह फैन क्लब' के विवरण तक पहुंचने के लिए मेटा को पत्र लिखा है। सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है और बताया कि इसी के जरिए उन सभी की एक-दूसरे मुलाकात हुई थी।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि पुलिस ने यह देखने के लिए सभी आरोपियों के बैंक अकाउंट की जानकारी इकट्ठा की है कि क्या उन्हें 13 दिसंबर की घटना को अंजाम देने के लिए किसी से पैसे मिले थे। दिल्ली पुलिस की विभिन्न टीमों ने रविवार को आरोपियों के परिवार के सदस्यों से संपर्क किया और उनके बैंक खातों का विवरण इकट्ठा किया।

सूत्रों ने कहा कि आरोपी नीलम देवी और सागर शर्मा की बैंक पासबुक हरियाणा के जिंद और उत्तर प्रदेश के लखनऊ में उनके आवास से जब्त कर लिए गए हैं।