Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

ट्रैफिक, मेट्रो और मॉल…नए साल के जश्न को लेकर अलर्ट मोड में दिल्ली पुलिस

नए साल के जश्न के पहले दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी है. दिल्ली से लगने वाली सीमाओं और इलाकों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. विभिन्न इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. शराब पीकर बाइक चलाने, तेज रफ्तार से गाड़ियों चलाने और यातायात उल्लंघनों पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली पुलिस ने 10,000 से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात करने का निर्णय किया है. यातायात नियमों का उल्लंघन रोकने के लिए अर्धसैनिक बलों की तैनाती सहित अतिरिक्त पिकेट, बैरिकेड और पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी है.

पुलिस ने कहा कि नए साल की पूर्व संध्या पर या नववर्ष पर शराब पीकर गाड़ी चलाने पर 10,000 रुपए का जुर्माना का कानूनी प्रावधान है. इसके साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस को तीन महीने के लिए निलंबित किया जा सकता है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना है कि पुलिस चाहती है कि हर कोई नए साल का स्वागत बड़े उत्साह और उमंग के साथ करे, लेकिन किसी को भी कानून का तोड़ने की अनुमति नहीं दी जा सकती है. बता दें कि यातायात पुलिस ने मोटरसाइकिल स्टंट एवं शराब पीकर गाड़ी चलाने से निपटने के लिए विशेष बल की तैनाती का निर्णय किया है. सड़कों पर विशेष रूप से पुलिस स्टेशनों से अतिरिक्त बल की तैनाती की जाएगी.