Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

16 दिन पहले अमेरिका पढ़ने गए दो भारतीय छात्रों की मौत बनी रहस्य

तेलंगाना और आंध्रप्रदेश के रहने वाले दो छात्रों की अमेरिका में रहस्यमयी परिस्थिति में मौत हुई है. बमुश्किल 16 दिन पहले दोनों लड़के हाइयर स्टडीज के लिए अमेरिका गए थे. दोनों छात्रों की मौत कनेक्टीक्ट में हई है. मृतक में एक का नाम गट्टू दिनेश है जिसकी उम्र महज 22 साल थी. वहीं दूसरा छात्र निकेश भी 20 ही के आस पास की उम्र का था.

दोनों रूममेट्स थे यानी एक कमरे में साथ रहते थे. दिनेश तेलंगाना के वानापर्थी का और निकेश आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम का रहने वाला था. अभी तक दोनों की मौत की असल वजह का पता नहीं लग सका है. एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक दिनेश के पिता गट्टू वेंकन्ना को संदेह है कि शायद कार्बन मोनोऑक्साइड पॉइजन की वजह से उनके बेटे की जान गई है.