Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

डीयू ने जमाई धाक, देश की तमाम यूनिवर्सिटी को पीछे छोड़ हासिल की ये रैंक

देश की तमाम यूनिवर्सिटी को पीछे छोड़ते हुए डीयू ने अपनी धाक जमाई है। दिल्ली यूनिवर्सिटी ने क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी सस्टेनेबिलिटी रैंकिंग में 220वां स्थान हासिल किया है। हाल ही में जारी हुई लिस्ट में इस बात की पुष्टि हुई है। वहीं, ओवरऑल वर्ल्ड की बात करें तो यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो पहले स्थान पर रही है। कनाडा के इस विश्वविद्यालय को सबसे sustainable माना गया है। वहीं, अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिर्फोनिया को दूसरा और यूके की द यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर को तीसरा स्थान मिला है।

इसके अलावा, QS World University Rankings: Sustainability 2024 में देश के अन्य संस्थानों ने भी अपनी जगह बनाई है। इनमें आईआई बॉम्बे, मद्रास, खड़गपुर और रूड़की को टॉप 400 में स्थान दिया गया है। बता दें कि टॉप 100 में कोई भारतीय विश्वविद्यालय नहीं है।

इस सूची में आईआईटी बॉम्बे ने 303वीं रैंक हासिल की है। आईआईटी मद्रास 344वें नंबर पर और आईआईटी खड़गपुर 349वें नंबर पर और आईआईटी रुड़की 387वें स्थान पर है। इसके अलावा, आईआईटी दिल्ली को 426वां स्थान मिला है। वहीं, बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस पिलानी 444वें नंबर पर है। वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी को 444वां स्थान दिया गया है।