Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

मिचौंग चक्रवात मचा सकता है तबाही! सोमवार को भीषण तूफान में बदलने की संभावना

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) का कहना है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान 'मिचौंग' सक्रिय हो गया है। सोमवार तक इसके गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है। ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है।

तूफान को देखते हुए ओडिशा के पांच जिले मलकानगिरी, कोरापुट, रायगड़ा, गजपति और गंजम को अलर्ट पर रखा गया है।  मौसम विभाग ने सोमवार को सात सेंटीमीटर से 11 सेंटीमीटर बारिश की संभावना जताते हुए यलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही पांच दिसंबर को इन इलाकों में बारिश की तीव्रता (ओरेंज अलर्ट) बढ़ने की भी संभावना जताई है। 

दक्षिण-पश्चिम और इससे सटे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर और चेन्नई से चक्रवाती तूफान 'मिचौंग' सोमवार सुबह 5.30 बजे 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया है।