Breaking News

मध्य अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ से पचास लोगों की मौत     |   तीन बंधकों के शव मिलने के बाद इजरायली सेना को गाजा से मिला एक और बंधक का शव     |   लोकसभा चुनाव 2024: आज पश्चिम बंगाल में 3 जनसभा को संबोधित करेंगे PM मोदी     |   जम्मू-कश्मीर: कठुआ में संदिग्ध एक्टिविटी के बाद सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन     |   यूपी और बिहार में 3 जनसभा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह     |  

बेंगलुरु: जम्मू-कश्मीर में शहीद कैप्टन प्रांजल को अंतिम श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद कैप्टन एम. वी. प्रांजल के पार्थिव शरीर को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए शनिवार को बेंगलुरु में भारी संख्या में लोग इकट्ठा हुए। 63 राष्ट्रीय राइफल्स के 29 साल के जवान प्रांजल ने बुधवार को राजौरी सेक्टर में आतंकवादियों के साथ गोलीबारी के दौरान अपनी जान गंवा दी।

शहीद प्रांजल के पार्थिव शरीर को कर्नाटक पहुंचने के बाद राज्यपाल थावरचंद गहलोत, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और मंत्री के.जे. जॉर्ज ने एचएएल एयरपोर्ट पर अंतिम श्रद्धांजलि दी। 

राज्यपाल ने दिवंगत कैप्टन की राष्ट्र के प्रति उनकी वीरतापूर्ण सेवा को सम्मान देते हुए उन्हें (प्रांजल) श्रद्धांजलि अर्पित की। राज्यपाल ने शहीद परिवार के प्रति शोक संवेदवना भी व्यक्त की और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। 

मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (एमआरपीएल) के सेवानिवृत्त प्रबंध निदेशक एम. वेंकटेश के बेटे  प्रांजल ने अपनी स्कूली शिक्षा दक्षिण कन्नड़ जिले के सुरथकल में की। एमआरपीएल के दिल्ली पब्लिक स्कूल से कैप्टन प्रांजल ने पढ़ाई की थी, जहां उन्होंने 'प्रेसिडेंशियल स्काउट' होने का गौरव प्राप्त किया।